Breaking News

दाढ़ी और मूछ के सफेद बालों को हमेशा के लिए काला करने के अद्भूत आयुर्वेदिक उपचार How To Get Natural Colour Of Mustache And Beard



कुछ व्यक्तियों के दाढ़ी और मूछ के बाल समय से पहले ही सफ़ेद हो जाते है जिसके कारण उन्हें अपने ही उम्र के लोगो के साथ या दोस्तों के साथ खड़े होने में शर्म महसूस होती है। दाढ़ी और मूछ के बाल सफ़ेद होने के पीछे पैत्रिक कारण भी होता है या अधिक टेंशन लेना, शराब-सिगरेट आदि का अधिक मात्रा में सेवन करना, अत्यधिक फ़ास्ट-फ़ूड खाना, विटामिन्स व प्रोटीन युक्त आहार का कम मात्रा में सेवन करना आदि अनेक कारण हो सकते है।
इसके अतिरिक्त हमारी त्वचा में उम्र बढने के साथ-साथ  मेलिनन की मात्रा कम होने लगती है, जिससे हमारी मूछ और दाढ़ी के बाल सफ़ेद होने लगते है।
लेकिन यदि आपकी दाढ़ी और मूछ के बाल एक निश्चित उम्र से ही पहले सफ़ेद हो रहे है तो उन्हें फिर से आयुर्वेदिक उपचार की मदद से हमेशा के लिए काला बनाया जा सकता है :-



1. कढ़ी पत्ते की चाय :- कढ़ी पत्ता या मीठा नीम बालों का मित्र होता है, इसमें बालों को स्वस्थ रखने के अद्भुत गुण होते है , 100 ml पानी में 7 कढ़ी पत्ते डाल कर उबाल लें जब यह 50 ml रह जाये तो छान कर चाय की तरह दिन में दो बार पियें, इसके नियमित सेवन से दाढ़ी और मूछ के सफ़ेद बाल धीरे-धीरे हमेशा के लिए काले होने लगते है 

2. नारियल तेल और कढ़ी पत्ता :- 50 ग्राम नारियल तेल में 10 ग्राम कड़ी पत्तों को किसी बर्तन में आग पर पका लें, जब कढ़ी पत्तों का अर्क नारियल तेल में अच्छे से आ जाये तो आग से उतार कर ठंडा कर के किसी बर्तन में सुरक्षित रख लेंइस तेल से सफ़ेद दाढ़ी-मूछ पर 10 मिनट तक प्रतिदिन मालिस करते रहने से एक माह में ही सफ़ेद बाल काले होने लगते है

3.औषधि :- 50 ग्राम आंवला चूर्ण, 50 ग्राम भृंगराज चूर्ण, 50 ग्राम काले तिलो का चूर्ण को लेकर मिलाकर रख लें, इसमें 50 ग्राम मिश्री और मिला लें। इस चूर्ण को 1-1 चम्मच प्रातः शाम जल से सेवन करें, इसके नियमित एक से डेढ़ माह  के सेवन से ही दाढ़ी-मूछ के सफ़ेद बाल पुनः काले होने लगते है। यह औषधि बालो के लिए रसायन की तरह कार्य करती है।

4. आलू और दाल का पेस्ट :- उड़द दाल, मूंग दाल, चना दाल तीनो को 5-5 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी में भिगो कर रख दें, एक आलू 50 ग्राम व तीनो दालों को मिक्सी में पीस कर पतला पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को दाढ़ी और मूछ के सफ़ेद बालों वाले स्थान पर मसाज करे और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। इस प्रयोग को 1 माह लगातार करते रहने से दाढ़ी-मूछ के सफ़ेद बाल काले होने लगते है।

5. आंवला, नींबू और ब्लैक टी :- 2-चम्मच आंवला चूर्ण में एक नींबू निचोड़ लें, इसमें थोडा ब्लैक-टी (चाय का पानी)का पानी मिला कर पतला पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को किसी लोहे के बर्तन (तवे आदि पर) में 1 घंटे के लिए फेलाकर छोड़ दें, ऐसा करने से पेस्ट में आयरन के गुण आ जाते है जो बालो को काला करने में सहायक होता है। तैयार पेस्ट को रात को सोते समय दाढ़ी-मूछ के सफ़ेद बालों पर मसाज करें और लगा कर रात भर रहने दें एवम सुबह पानी से धों दें। यह उपाय बालों के लिए बहुत कारगर है और बालों को बहुत तेजी से काला करता है, इसके नियमित प्रयोग से एक-डेढ़ माह में दाढ़ी-मूछ के बाल जड़ से काले होने लगते है।

उपरोक्त उपायों के अतिरिक्त, सुबह व्यायाम, योग-प्राणायाम करें तथा अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें, शराब आदि मादक द्रव्यों का सेवन न करें, सात्विक आहार सर्वोतम आहार माना गया है अपनी डाइट में जूस, हरी साग-सब्जियां, दलीय, प्रोटीन एवम विटामिन्स से भरपूर खाघ पदार्थों का अधिक सेवन करें, इस तरह का आहार लेने से हमारे बाल स्वस्थ रहतें है और असमय सफ़ेद नहीं होते |

उपरोक्त दी गई जानकारी आयुर्वेद के ग्रंथो और आयुर्वेदाचार्यो द्वारा प्राप्त की गई है | पोस्ट से सम्बंधित कोई भी  प्रसन्न होने पर आप comment बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है |



                                                                                           

1 comment:

  1. It's really helpful post

    https://desidavakhanu.blogspot.com

    ReplyDelete